हैदराबाद । दिल्ली कैपिटल्स ने अपने तीन तेज विदेशी गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में रविवार को 39 रन से ध्वस्त कर आईपीएल-12 की तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर (45) और कॉलिन मुनरो (40) की उपयोगी पारियों से 20 ओवर में सात विकेट पर 155 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को दो विकेट पर 101 रन की मजबूत स्थिति से 18.5 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया। रबादा ने 22 रन पर चार विकेट, मौरिस ने 22 रन पर तीन विकेट और पॉल ने 17 रन पर तीन विकेट झटके।