-पेद्दागेलुर के उत्तर गोलकोण्डा के जंगल-पहाड़ में पुलिस और माओवादी के बीच मुठभेड
-मौके से 1 नग SBML बंदूक, IED पाईप बम, टिफिन बम, बिजली का तार, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद
बीजापुर/नवप्रदेश। Naxalite Encounter : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 20 अक्टूबर 2020 को थाना बासागुड़ा से डीआरजी, थाना बासागुड़ा, एसटीएफ एवं कोबरा 204 की संयुक्त टीम तर्रेम, पेद्दागेलुर, चिन्नागेलुर की ओर निकली थी।
अभियान के दौरान 20 अक्टूबर को पेद्दागेलुर के उत्तर, गोलाकोण्डा के जंगल एवं पहाड़ी मे पुलिस और माओवादियों के बीच दोपहर 3:00 बजे मुठभेड़ (Naxalite Encounter) हुई। मुठभेड़ मे 01 माओवादी ढेर, मौके से एसबीएमएल बन्दुक, विस्फोटक सामग्री, टिफिन बम, पाईप बम, बिजली के तार, माओवादी साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।
मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों (Naxalite Encounter) के द्वारा लगाये गये आई.ई.डी विस्फोट से 02 जवान घायल हो गये। घायल जवान सेमला धनेश एवं रमेश भण्डारी के पैर एवं सिर पर चोंटे आयी है जिनका उपचार बासागुड़ा स्थित केरिपु के युनिट अस्पताल में चल रहा है।