रायपुर । प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज बस्तर लोकसभा सीट के लिए अपने दल के प्रत्याशी दीपक बैज के पक्ष में मतदान केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद श्री लखमा ने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए फोटो भी खिंचाई। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने दीपक बैज के जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की लहर है। लोकसभा में कांग्रेस सरकार बनाएगी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले बस्तर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार बैदूराम कश्यप, पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने भी लाइन में खड़े होकर अपना वोट डाला।