Site icon Navpradesh

भयानक हादसा स्कार्पियो से बस की टक्कर में तीन की मौत, तस्वीरों में देखें कितना भयानक था हादसा

नवप्रदेश संवाददाता के अनुसार प्राप्त जानकारी सभी युवक एक स्कोर्पियो वाहन में अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने कोरबा जा रहे थे। इसी दौरान फरसगांव के पास उनकी स्कोर्पियो गाड़ी एक यात्री बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अन्य दो स्कोर्पियो सवारों को ईलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है वहीं हादसे में घायल एक व्यक्ति का इलाज फरसगांव में ही चल रहा है। दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए फरसगांव थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि महिंद्रा बस (सीजी 19 एफ 0288) यात्रियों को लेकर रायपुर से बीजापुर जा रही थी। देर रात 2 बजे के करीब यह बस फरसगांव में चिचारीनाला के पास, जगदलपुर से कोरबा की ओर जा रही स्कार्पियो वाहन से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में जगदलपुर के तीन युवक सतीश राव, पिंकू चौहान, मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है। स्कोर्पियो में सवार अन्य 2 टीनू टेकाम, कुलमन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

 

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version