बीजापुर । जिले के मद्देड़ में होने वाले राम नवमी के मेले के सुरक्षा में तैनात जवान पर नक्सलियों ने तेज धार धार हथियार से हमला कर दिया, इस हमले में जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार मद्देड़ अस्पताल में जारी है । राम नवमी के अवसर पर हर वर्ष मद्देड़ में रात्रि मेले का आयोजन किया जाता है, इस मेले में आस पास के हजारो लोग पहुंचते है । ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की जाती है । बीती रात में भी मेले की सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई थी, इसी दौरान भीड़ का फायदा उठा कर नक्सलियों की स्माल एक्सन टीम ने एक जवान पर तेज धार धार हथियार से ताबड़ तोड़ हमला कर जवान के हथियार को लेकर फरार हो गए । इस हमले में जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल मद्देड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहाँ उपचार जारी है । इस घटना के बाद पुलिस ने मेला को बंद करवा दिया, वही घटना के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत व्याप्त हो गया है ।