रायपुर । श्रीमान पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ के मंशानुसार/निर्देशानुसार सुदूर नक्सल क्षेत्र जिला बीजापुर एवम नारायणपुर से लोकसभा चुनाव -2019 में ड्यूटी हेतु रायपुर आयें सहायक आरक्षको (जवानों) को शांति पूर्ण लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के फलस्वरूप श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर एवम उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन पर आज बीजापुर एवं नारायणपुर से आये 230 सहायक आरक्षको (जवानों) को एम.एम. फन सिटी मंदिर हसौद एवम अम्बुजा मॉल घुमाया जा रहा है। लगातार घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने वाले यह सभी जवान पहली बार एम.एम. फन सिटी एवम अम्बुजा मॉल का आनंद लेते हुए अपनी थकान मिटाने के साथ- साथ पहली बार शहरी मनोरंजन का लुत्फ उठा रहे है।