Site icon Navpradesh

पुलवामा हमले पर पाक ने फिर बोला झूठ, कहा- गिरफ्तार 54 लोग साजिश में शामिल नहीं

इस्मालाबाद । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले को लेकर पाकिस्तान ने एक बार फिर झूठ बोला है। आतंकवाद के हिमायती पाक का कहना है कि इस हमले के बाद जिन 54 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया था वो पुलवामा हमले की साजिश में शामिल नहीं हैं।
उन्हें हिरासत में लेकर जांच की गई लेकिन हमले से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला। इन संदिग्धों का हमले से कोई मतलब नहीं है। पाकिस्तान के विदेश विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत ने जो 22 लोकेशन बताई हैं, उनकी जांच की गई है। वहां कोई आतंकी शिविर नहीं है। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान अनुरोध करने पर इन लोकेशन की यात्रा की इजाजत दे सकता है। बता दें कि भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ पाकिस्तान को सबूत सौंपे थे। ये सबूत उस वक्त सौंपे गए जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले के सबूत सामने आने पर कार्रवाई करने की बात कही थी। इसमें पाकिस्तान स्थित आतंकियों के ठिकानों के बारे में कहा गया है।इससे पहले पाकिस्तान ने पुलवामा हमले को लेकर भारत से और जानकारी व सबूत मांगते हुए कहा कि इस से संबधित जो प्रारंभिक जानकारी उसे मिली है उसे उशने भारत के साथ सांझा किया है ।

Exit mobile version