बिलासपुर।post,Young Kanyakubja Brahmin Development Committee नवयुवक कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास समिति बिलासपुर (छ.ग.) के तत्वाधान में 21 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय स्तर पर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन बिलासपुर के स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर के कान्यकुब्ज ब्राम्हण शामिल होंगे। बिलासपुर प्रेस क्लब में नवयुवक कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास समिति बिलासपुर के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने बताया कि सम्मेलन में समाज एवं राष्ट्रहित के विभिन्न सारगर्भित विषयों पर चर्चा की जायेगी। सम्मेलन में विद्वतजनों के विचारों से उत्पन्न विषकर्ष से ब्राम्हण समाज एवं राष्ट्र को भी नई प्रेरणा प्राप्त होगी। समिति की महिला अध्यक्ष आरती पांडेय,पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद शुक्ला,शिवा मिश्रा,अनिल तिवारी,प्रभात मिश्रा ने सामाजिक संगठन के तमाम कार्यों की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों, बुराईयों, आडंबरों जिनमें खर्चीली शादी, मृत्युभोज, प्री-वेडिंग शूट, ईवेंट, युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी जैसे विषयों के अलावा सामाजिक एवं राष्ट्रीय समस्याओं पर सम्मेलन में गहन चर्चा की जायेगी। इस पर किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचकर राष्ट्रीय चेतना जागृत करने का प्रयास किया जायेगा। क्लब में मौजूद राजीव अवस्थी,गुड्डा पांडेय,कृष्ण मोहन पांडेय,टिंकू दुबे,राजन दीक्षित अशोक मिश्रा,गोपाल मिश्रा ने जानकारी दी कि 22 दिसंबर 2024 को आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में बड़ी संख्या में देश एवं विदेश से विवाह योग्य युवक-युवती एवं उनके अभिभावक शामिल हो रहे हैं। इनमें परिचय के द्वारा विगत वर्षों की सफलता की भांति अनेक संबंधों के तय होने की संभावना है। दोनों ही कार्यक्रम सुबह दस बजे शाम पांच बजे तक आयोजित होंगे।