बिलासपुर। Will surround the office of Chief Engineer of Tifra, बिजली विभाग की मनमानी से बिलासपुर के नागरिक बेहद त्रस्त हैं। विद्युत उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर के नाम पर दुगनी – तिगुनी रकम वसूली जा रही है,जिसके चलते लोग बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने कहा कि सीएसपीडीसीएल की इस मनमानी के ख़िलाफ़ नागरिक सुरक्षा मंच ने मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है,जिसके तहत्त 23 दिसम्बर सोमवार को मुख्य अभियन्ता कार्यालय का घेराव किया जायेगा ।
नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा आम जनता के साथ लूट की जा रही है लोगों से अनाप शनाप वसूली की जा रही है जिसके चलते लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। किसी षड़यंत्र के तहत आनन-फानन में लोगों के घरों में लगे सामान्य मीटर को निकाल कर उनके गैर जानकारी में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है और इस आड़ में दुगनी तिगुनी रकम वसूल की जा रही है जो कि आम जनता की जेब में डाका डाले जाने की कार्यवाही है। बिजली विभाग के इस जन विरोधी कार्यवाही का कड़ा विरोध किया जायेगा। श्री तिवारी ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी अगर उनकी भावनाओं को नहीं समझा उनकी बातें नहीं मानी गई तो वह खुद नागरिकों के साथ मिलकर स्मार्ट मीटर को उखाड़ कर फेंक देंगे। सोमवार 23 दिसंबर को अपरान्ह 12 बजे से तिफरा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर मुख्य अभियंता को चेतावनी देकर ज्ञापन सौंपा जायेगा।