याऔंडे । कैमरून में दक्षिण पूर्वी क्षेत्र एकोना में अलगाववाद के खिलाफ सैन्य अभियान में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।
सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना ने रविवार को झाडिय़ों में छिपे अलगाववादी आतंकवादियों को गोली मार दी। उनमें से ज्यादातर पर लोगों में आतंक फैलाने का आरोप था। स्थानीय लोगों का हालांकि कहा है कि उन्हें सरकारी सुरक्षा बलों ने गोली मारी। उन्होंने बताया कि एक परिवार के छह सदस्यों को गोली मारी गयी जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। वे सेना से बचने के लिए झाडिय़ों में छिपे हुए थे। गौरतलब है कि देश के दो अंग्रेजी भाषी क्षेत्रों को अलग करने की मांग को लेकर नवंबर 2017 से सरकारी सुरक्षा बलों और सशस्त्र अलगाववादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अलगाववादी दोनों क्षेत्रों को देश से अलग कर पृथक ‘अंबाजोनिया देश बनाना चाहते हैं।