रायपुर । पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंग सिद्धू आज डोंगरगांव में कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करने पहुंच गए हैं। उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री सिद्धू आज सुबह रायपुर पहुंचे और यहां स्थानीय नेताओं से संक्षिप्त मुलाकात के बाद वे राजनांदगांव के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हीरो नंबर वन होता है, उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठे नंबर वन हैं। उनके झूठ का पर्दाफाश करने के लिए ही वे आज छत्तीसगढ़ आए हैं। बताया जाता है कि डोंगरगांव में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वे मुंगेली रवाना हो जाएंगे और इसके बाद बिलाईगढ़, सरायपाली में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे शाम को राजधानी रायपुर लौट आएंगे।