Site icon Navpradesh

हरीश दुहन होंगे एसईसीएल के नए सीएमडी, अगले माह संभालेंगे पदभार

बिलासपुर/ नवप्रदेश। past, साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) का न ए सीएमडी हरीश दुहने होंगे। आज सुबह पीईएसबी पैनल की बैठक में यह निर्णय लिया गया और पैनल ने उनके नाम की सिफारिश की।

एसईसीएल सीएमडी पद के लिए 11 अधिकारियों ने दावेदारी पेश की थी। इनमें हरीश दुहन का को चुना गया। हरीश दुहन ने 1989 में कोल इंडिया जॉइन किया था। वे वर्तमान में सेंट्रल कोल्ड फील्ड्स लिमिटेड के निदेशक तकनीकी एवं परिचालक के पद पर कार्यरत हैं। वे मौजूदा सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद ने सीएमडी के रूप में पदभार संभालेंगे।एसईसीएल के सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा अगले माह सेवानिवृत्त होंगे। सीएमडी के रूप में उनका कार्यकाल कंपनी के लिए शानदार रहा। उनके कार्यकाल में एसईसीएल ने नई ऊंचाइयों को छुआ। कोयला उत्पादन का नया रिकार्ड बना। साथ ही सीएसआर के तहत सामाजिक क्षेत्र में कई रचनात्मक कार्य हुए।

Exit mobile version