Site icon
Navpradesh

रेल लाइन की मांग को लेकर बस्तर के लोगों का दिल्ली में धरना

  1. दिल्ली/बस्तर । जगदलपुर से हजारों की संख्या में रेल लाइन से जोड़े जाने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे जिसमें की बस्तर के आदिवासियों की मांग है जगदलपुर से रायपुर वाया कांकेर धमतरी एवं किरंदुल से मनगुरु जो कि तेलंगाना राज्य में स्थित है के लिए रेलवे लाइन की मांग की जा रही है बस्तर के लोगों की सालों से यह मांग रही है बस्तर को सीधे रायपुर रेल मार्ग से जोड़ा जाए जिससे कि बस्तर का विकास तीव्र गति से हो सके और आज इसी मांग को लेकर बस्तर से लगभग हजारों की संख्या में लोग धरना प्रदर्शन करने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचे धरना प्रदर्शन को समर्थन देने बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष श्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री उमा शंकर शुक्ला, पुखराज  बोथरा एवं  दिल्ली से दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता श्री डीके अरोरा तथा एआईसीसी के प्रवक्ता श्री अजय उपाध्याय और बस्तर सांसद श्री दीपक बैज सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं बस्तर के लोगों का जन समूह बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।
WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version