रायपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी चाटुकार मंडली द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पर लगातार किये जा रहे प्रहार को सस्ती राजनीति बताया है। उपासने ने कहा कि डॉ. रमन सिंह न केवल भाजपा के अपितु पूरे प्रदेश के सर्वमान्य आदरणीय नेता हैं, और चरित्र हनन के कांग्रेसी कुटिल प्रयासों का मुकाबला साहस, धैर्य व सत्य के साथ करने के लिए अगर भाजपा कार्यकर्ता डॉ. रमन सिंह के साथ खड़े हैं तो कांग्रेसियों के पेट में क्यों दर्द हो रहा है? उपासने ने कहा कि जिन लोगों को अपने आरोपी और जमानतशुदा मुख्यमंत्री के साथ खड़े होने में जरा भी शर्म नहीं आ रही है और जिनको अपने जमानतशुदा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके खानदान की चाटुकारिता करते हुए लाज तक नहीं आ रही है, वे लोग भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री की सौजन्यता व सौम्यता का अनुचित लाभ लेकर साजिशाना अभियान चला रहे हैं और जब तक यह कांग्रेसी षड्यंत्र तार-तार नहीं हो जाता, भाजपा का हर कार्यकर्ता डॉ. रमन सिंह के साथ खुद को खड़ा रखेगा, यह बात कांग्रेसी गांठ बांध लें।