कोरबा । भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी की यह सभा अब 16 अप्रैल को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ के कोरबा में 15 अप्रैल को होने वाली आमसभा स्थगित हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी की यह सभा अब 16 अप्रैल को होगी। अब कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम परिसर में पी एम नरेंद्र मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में हुए बदलाव की जानकारी देते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने कहा कि पीएम कोरबा से लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के पक्ष में प्रचार करने के लिए कोरबा आ रहे हैं। इस दौरान पीएम करीब 1 घंटे तक कोरबा में रहेंगे। बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे स्टेडियम परिसर पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरबा प्रवास को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज़ कर दी है। भूपेंद्र सवन्नी, लोकसभा प्रभारी शिव रत्न शर्मा सहित पदाधिकारियों ने सभा स्थल का जायज़ा लिया। बीजेपी का कहना है कि इस सभा में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। पीएम मोदी के साथ प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के आला नेता मौजूद रहेंगे।