Site icon Navpradesh

पुतिन और किम अगले माह कर सकते हैं मुलाकात

टोक्यो। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच अगले सप्ताह मुलाकात होने की संभावना है। योनहैप समाचार एजेंसी के अनुसार श्री पुतिन एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 24 अप्रैल को पूर्वी एशिया का दौरा करेंगे। उनकी यात्रा के दौरान श्री पुतिन और श्री किम के बीच मुलाकात हो सकती हैं। इस महीने की शुरुआत में श्री पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुलाकात को लेकर कहा था कि रूस ने तारीख तय करने के लिए विशेष प्रस्ताव रखे हैं तथा इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है। गौरतलब है कि श्री ट्रम्प और श्री किम ने पिछले सप्ताह ही तीसरी बैठक की संभावना व्यक्त की है। श्री ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले पत्रकारों से यह बात कही। वहीं श्री किम की अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने की इच्छा के बारे में उ. कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेेंसी ने शनिवार को जानकारी दी।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version