Site icon
Navpradesh

नक्सलियों की क्रूर और अमानवीय हरकत: डॉ. महंत

विधायक मंडावी और शहीद पांच जवानों को दी श्रद्धांजलि

कोरबा । छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मंगलवार को दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की खुलकर निंदा करते हुए नक्सलियों की इस हरकत को क्रूर और अमानवीय ठहराया है। नक्सली हमले में शहीद हुए दंतेवाड़ा विधायक भीमा मण्डावी सहित पांच पुलिस के जवानों को अपनी गहरी संवेदना और अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि नक्सलियों के द्वारा इस तरह के की जा रही वारदात का हम प्रजातंत्र में खुलकर निंदा करते हैं। डॉ. महंत ने कहा कि झीरम घटना के बाद फिर एक बार संसदीय लोकतंत्र पर यह एक और बड़ा अत्यंत निंदनीय घटना है। डॉ. महंत ने दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी को सहज-सरल और एक जुझारू विधायक बताते हुए कहा कि उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है। अभी तो मैं केवल इस दुख की घड़ी में मंडावी परिवार के साथ हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस अपार दुख को सहने की शक्ति उनके परिजनों को मिले।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version