अविका गोर ने छोटी उम्र में ही बालिका वधू सीरियल से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। उनकी फैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं हुई है। ऐक्टिंग के बाद अब अविका अपने डांस मूव्ज से फैन्स का दिल जीतते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक विडियो शेयर किया जिसमें वह रोमांटिक डांस करती दिख रही हैं।
ऑफिशल हैंडल पर शेयर हुए इस विडियो में अविका गोर फिल्म ता रा रम पम के रोमांटिक ट्रैक हे शोना पर डांस करती दिख रही हैं। इसमें वह अपने डांस पार्टनर के साथ जिस तरह से ताल से ताल मिलाती दिखीं उससे साफ है कि अविका डांस पर काफी मेहनत कर रही हैं। उनके बढिय़ा डांस मूव्ज देख फैन्स ने भी उनकी काफी तारीफ की।
वैसे यह पहली बार नहीं है जब अविका ने अपना डांस विडियो शेयर किया हो। इससे पहले भी वह कई बार अलग-अलग सॉन्ग्स पर डांस करते हुए विडियो पोस्ट कर चुकी हैं।
बता दें कि, अविका हाल ही में शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थीं। इसमें वह कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुई थीं। फिलहाल अविका ने कोई नया प्रॉजेक्ट साइन नहीं किया है।
अविका गोर के डांस से फैन्स हुए इम्प्रेस
![](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2019/04/25.jpg)