स्पिनरों के बचाव में उतरे विराट
बेंगलुरू । भारतीय क्रिकेट टीम को उसके ‘परफेक्ट 10Ó से रोकने वाली आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से चौथे वनडे में मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम के स्पिनरों का बचाव किया है। लगातार नौ मैच जीतने के बाद टीम इंडिया अपनी 10वीं जीत से चूक गयी और बेंगलुरू में 21 रन से उसे मेहमान टीम ने पराजित किया। हालांकि पांच मैचों की सीरीज़ पर भारत पहले ही 3-1 से कब्जा कर चुका है। पिछले तीन मैचों में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज़ इस बार काफी महंगे साबित हुये और अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव ने काफी रन लुटाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुये भारतीय टीम के ओपनरों अजिंक्या रहाणे और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन भारत अपने अच्छे प्रयास के बावजूद जीत से मात्र 21 रन दूर 313 का स्कोर ही बना पाया। इस मैच में विराट ने अपने पिछले विजयी क्रम में तीन बदलाव भी किये थे और उमेश यादव, मोहम्मद शमी तथा पटेल को मौका दिया गया। मैच के बाद विराट ने कहा स्पिनरों का हर दिन अच्छा नहीं होता है। आस्ट्रेलिया ने इस मैच में काफी बढिय़ा बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा उमेश और शमी ने बढिय़ा गेंदबाजी की। बल्ले से खासकर आस्ट्रेलिया ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने मैदान पर योजना को ठीक से लागू किया। हमने भी बुरा नहीं खेला लेकिन वह इस दिन हमसे बेहतर साबित हुये। विराट ने हालांकि यह भी माना कि उसके बल्लेबाज़ कुछ और बेहतर खेल सकते थे। खुद विराट मैच में 21 रन ही बना पाये जबकि फिनिशर धोनी इस बार 13 रन पर ही आउट हो गये। भारतीय कप्तान ने कहा हमने सकारात्मक शुरूआत की थी। हमारी ओपनिंग साझेदारी भी बढिय़ा रही लेकिन बाद में हमें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। कप्तान ने कहा हमें जब बड़ी साझेदारी की जरूरत थी तब हम वह नहीं बना सके और मुझे लगता है कि वहीं हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। लेकिन ऐसा भी होता है। कभी कभी आपका खराब दिन होता है।